संग्रामपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के आरोप में पकड़ा गया ट्रेक्टर ट्राली व मजदूरो को बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया
चन्द्र मोहन मिश्रा अमेठी
अमेठी ।अवैध खनन की जानकारी एसपी और अमेठी डीएम को होने के बाद कार्यवाही के आदेश एस ओ सन्ग्रामपुर को दिये जाने के बाद भी संग्रामपुर पुलिस ने दबाव में आकर पकड़े गये ट्रेक्टर ट्राली व मजदूरो को बिना किसी कार्यवाही के क्षेत्रीय नेताओ के दबाव में आकर छोड़ दिया गया.
मामला है संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा गांव में ग्राम प्रधान पति सुर्यप्रकाश मिश्र द्वारा खड़ंजा निर्माण में बालू और मिटटी हेतु दो ट्रैक्टर ट्रॉली से लगातार कई दिनों से अवैध खनन चल रहा था । जिस पर न्यूज मिरर के फैज़ाबाद जोन प्रभारी के द्वारा थाना प्रभारी सन्ग्रामपुर को इसकी शिकायत की गयी जिस पर संग्रामपुर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुँच कर दोनों ट्रैक्टर ट्राली और चालक को कब्जे में ले लिया और दिन भर बिना किसी कार्यवाही के उन्हें थाने के अंदर रखा. इस सम्वाददाता के बार बार पून्छने पर एस ओ सुने कहा कि अभी कार्यवाही चल रही है और मेरे पास और भी बहुत काम है. बाद में बात करने को कहा और फिर देर शाम क्षेत्रीय नेताओ के दबाब में आकर संग्रामपुर so ने बिना किसी कार्यवाही के दिनभर पकड़कर रखने के बाद शाम को 8 बजे छोड़ दिया. अब सवाल यह उठता है कि योगी सरकार पुलिस या उनके नेता अवैध खनन पर रोक लगाने के बजाय उन्हें बढ़ावा दे रहे है. ये एक यक्ष प्रश्न है.